धर्मशाला, 29 मार्च : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है जो समाज में समरसता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने मेला कमेटी को 31000 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अखाड़े में बैठने के लिए सीढ़ियाँ बनाने के लिए 2 लाख, मंच के ऊपर शेड बनाने के लिए 1.50 लाख की घोषणा की। वार्ड 7 भैरों में 5 लाख लंगर शेड के लिए दिए गए हैं जिसका काम शीघ्र शुरू किया जाएगा, उसके लिए 2 लाख अतिरिक्त देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
इससे पहले मेला कमेटी प्रधान किशोरी, उप प्रधान शेरू ग्राम पंचायत प्रधान रजनी देवी तथा मेला कमेटी सदस्यों ने मुख्यातिथि का उपहार देकर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान ततवानी मधु, राजीव भारद्वाज, बख्शी चौधरी, अश्वनी धीमान, तिलक शर्मा, दीपक अवस्थी, दीपक सोनी, अश्वनी चौधरी, किशोरी लाल, राहुल, अंकु, नन्दु, नन्दन, मिंटु, संजय, प्रभात, एवं घुंगा के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।