मंडी, 27 मार्च : जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर में 3 अप्रैल रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पधर के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में क्षेत्र की 8 पंचायतों जिहण, उरला, चुक्कू, गवाली, डलाह, कुन्नू, कजौटधार तथा सियूण के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अरिंदम चौधरी ने बताया कि जनमंच से पूर्व प्री जनमंच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के मौके पर निपटारे के साथ साथ उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वे प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि प्री जनमंच में ही उनका समाधान हो सके और जनमंच वाले दिन इस बारे में जानकारी दी जा सके।
वहीं, एसडीएम पधर संजीत सिंह ने प्री जनमंच गतिविधियों का शेड्यूल साझा करते हुए बताया कि 27 मार्च को ग्राम पंचायत जिहण के लिए पंचायत घर जिहण के मैदान में प्रातः 10 बजे, पंचायत घर उरला के लिए विश्राम गृह उरला में 2 बजे से, 28 मार्च को चुक्कू व गवाली पंचायतों के लिए प्रातः 10 बजे पंचायत घर चुक्कू तथा दोपहर बाद 2 बजे पंचायत घर गवाली, 29 मार्च को ग्राम पंचायत डलाह व कुन्नू के लिए प्रातः 10 बजे पंचायत घर डलाह में तथा दोपहर बाद 2 बजे से कुन्नू पंचायत घर में जबकि 30 मार्च को ग्राम पंचायत कजौटधार तथा सियूण के लिए प्रातः 10 बजे पंचायत घर कजौटधार के समीप तथा दोपहर 2 बजे से पंचायत घर सियूण में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।