चंबा, 22 मार्च : भरमौर के विभिन्न सम्पर्क मार्गों में परिवहन निगम की तीन मिनी बसों को विधायक जिया लाल कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भरमौर के पुराने बस अड्डे से इन बसों को रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि ये मिनी बसें भरमौर होली,लामू, हीलिंग,साह,चौबिया, घरेड,सुप्पा, हड़सर कुगती,खणी आदि सम्पर्क मार्गों पर चलेगी। अब इसके बाद लूना,छतराड़ी,रनुहकोठी के लिए भी एक बस चलेगी तथा गैर जनजातीय क्षेत्रो के संपर्क मार्गों पर भी बहुत जल्दी बसें चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भरमौर में पहले 22 बसें चलती थी अब इन बसों की संख्या 28 हो गयी है। इसलिये बहुत जल्दी भरमौर में परिवहन निगम का सब डिपो खोलने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि चौबिया से पालमपुर के लिए भी एक नई बस चलाने की स्वीकृति दो बसों सहित मिली है, जिसे अप्रैल महीने में शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वर्षों की लंबित मांग को पूरा करते हुए भरमौर से शिमला के लिए भी बस सरकार द्वारा चलाई गई है।
उन्होंने कहा कि दो वर्ष कोरोना में चले जाने के बावजूद ये पहला अवसर है जब भरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है, जिसमे भरमौर और पांगी में जल शक्ति मण्डल कार्यालय, होली तथा साच में जल शक्ति विभाग के उपमण्डल कार्यालय, होली में तहसील, होली उतराला सड़क का कार्य,गेहरा लेच, जगत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भरमौर व पांगी में एकलव्य स्कूल,कालेज भवन,अस्पताल भवन,लूना,बजोल,गेहरा, पलानी में पुलों का कार्य पूरा, भरमौर, पांगी तथा धरवाला में एम्बुलेंस, सभी अस्पतालों में विभिन्न टेस्ट लेने के लिये एनालाइजर मशीनें, बिजली के जनरेटर लगाए गए है ताकि लोगों को परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्दी धरवाला में भी तहसील कार्यालय खोला जाएगा,ताकि इन गैर जनजातीय पंचायतों के लोगों को अपने काम करवाने चम्बा न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये गए है,जहां स्कूलों को अपग्रेड करना था,वहां किये गए जहां अस्पताल खोलने थे खोले गए। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी वहां स्कूल खोले जाएंगे तथा अपग्रेड किये जायेंगे। इस अवसर पर एडीएम भरमौर डॉ. संजय धीमान तथा सभी विभागों के अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।