कागड़ा, 19 मार्च : शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में शनिवार को टीबी बीमारी के बारे मे जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘फेस पेंटिंग ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर प्रो निवेदिता परमार सदस्य,प्रो निशा चंदेल , प्रो रानी , प्रो पल्लवी , प्रो . तरसेम , प्रो अनिल द्वारा किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल ने की तथा विशिष्ट अतिथि बी एम ओ ( BMO) डॉ मीनाक्षी गुप्ता रही। डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने उपस्थित छात्र छात्राओ को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक किया। निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती रुचिरा जम्वाल जना शर्मा , दीक्षित ने निभाई । कार्यक्रम में सिकंदर , तन्वी , शगुन,अंकित धीमान, गौतम तथा प्रियंका ने भाग लिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कौंडल ने भी विद्यार्थियों को टीबी. के बारे में जागरूक किया तथा इस बीमारी के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों के साथ साझा की। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियंका व अंजली की पेंटिंग को मिला तथा द्वितीय पुरस्कार सिकंदर व लक्की की पेंटिंग को मिला तथा तृतीय पुरस्कार शगुन व रोहित की पेंटिंग ने हासिल किया।