नाहन, 15 मार्च : समाज सेवा में अग्रणी दशमेश रोटी बैंक नाहन ने जरूरतमंद दर्जनों परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया है। हर माह दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाता है।
दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दिव्यांग, विधवा व कुपोषण का शिकार हुए बच्चों समेत जरूरतमंद गरीब करीब 50 लोगों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 4 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। दशमेश रोटी बैंक की ओर से हर महीने दर्जनों परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक द्वारा कोविड-19 के दौरान भी लोगों को घर-घर तक राशन और दवाइयों के रूप में सेवा पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि यह सेवा आज भी निरंतर जारी है।
उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचकर उसकी हर संभव मदद की जा सके। इस अवसर पर दशमेश सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, जसबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर पिंकल, रणधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अगम प्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, अगमप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।