धर्मशाला, 04 मार्च: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला ने आज लाला लाजपत राय ज़िला मुक्त एवं सुधार गृह (जिला कारागार) में विचाराधीन कैदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजय लक्ष्मी ने विचाराधीन कैदियों को मौलिक अधिकारों, निःशुल्क कानूनी सहायता, मुआवजा स्कीम, बंदियों के अधिकार, कोविड-19 की क्षतिपूर्ति योजना आदि के बारे में जानकारी दी।
अपनी पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की। अधिवक्ता भारती कालिया राणा ने उन्हें दोषियों की पैरोल, छुट्टी तथा समय पूर्व रिहाई के बारे में अवगत करवाया।