सुंदरनगर, 01 मार्च : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्च माह के पहले सप्ताह से कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राकेश जम्वाल करेंगे। मेले के दौरान होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मेला कमेटी अध्यक्ष व एसडीएम धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बनाई उप समितियों के प्रभारियों से हुई बैठक संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, वालीबाल, टेबल टेनिस सहित कुल 16 खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमों को इसके लिए तय होने वाली तारीख पर एंट्री करवानी होगी। जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों को पांच मार्च तक टीम की एंट्री करवानी होगी। प्रतियोगिता शुरु होने के बाद किसी भी टीम की एंट्री होना मुश्किल होगा।
उन्होंने बताया कि सभी खेल उप समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी खेलों से संबंधित सभी तैयारियां तय समय और सही तरीके से पूर्ण कर लें ताकि खेलों के आयोजन को लेकर बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में डीएसपी दिनेश कुमार, अनिल गुलेरिया, दिव्या प्रकाश, अशोक गौतम सहित अन्य खेल प्रभारी भी मौजूद रहे।