कागड़ा / आशीष : विशाल शोभायात्रा और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ का शुभारंभ हुआ। जलशक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने विश्राम गृह से शिव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में शीश नवाया। शोभायात्रा में बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जल शक्ति मंत्री ने प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ आयोजित होने वाले शिवरात्रि महोत्सव का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यह मंदिर केदारनाथ मंदिर के सम्मान है।