कांगड़ा, 17 फरवरी : जिला में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा है। जिला की राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पंजाब के साथ सटे क्षेत्र छन्नी वैली में 85000 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं आए दिनों से ही प्राप्त हो रही थी। लेकिन पंजाब से सटे क्षेत्र होने की वजह से विभाग ने पंजाब आबकारी विभाग, पंजाब पुलिस व इंदौरा पुलिस थाना से भी सहायता ली।
वहीं जिला विभाग की टीम ने पंजाब से सटे क्षेत्र में उपरोक्त टीम के साथ मिलकर अवैध शराब की कशीदगी करने वालों पर संयुक्त कार्रवाई की और 85000 लीटर (लाहन) कच्ची शराब को जब्त किया। वहीं आयुक्त युनस ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है, और भविष्य में भी यह कार्रवाई आगे सफलता पूर्वक जारी रहेगी।