कागड़ा / आशीष शर्मा : हरिपुर में महिला ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत अचनाक बिगड़ी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शव को पंचनामे के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया, पंचनामे की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार हरिपुर पुलिस थाने के तहत बिलासपुर में 33 वर्षीय महिला घर में अकेली थी।
महिला का पति अपनी मांग को उपचार दिलाने के लिए डॉक्टर के पास ले गया था। जब शाम को घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने तबीयत खराब होने की बता बताई। पति महिला को उपचार के लिए नगरोटा सूरियां अस्पताल में उपचार के लिए ले गए जहां पर महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है।
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस मौत के कारणों का पता कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, मायके पक्ष ने भी किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।