कांगड़ा / आशीष शर्मा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बद्दी की नामी कंपनी डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड 11 फरवरी को रोजगार मेला लगाएगी। मेडिकल या नॉन मेडिकल से वर्ष 2021 में 12वीं पास और 18 से 20 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार मिलेगा। कैंपस साक्षात्कार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे। चयनित होने पर कंपनी टेक्निकल ट्रेनी के तौर पर नौकरी देगी।
कंपनी चितकारा विश्वविद्यालय से फार्मास्युटिकल साइंसेज में बीएससी डिग्री करने का भी मौका देगी। चयनित युवा तीन कार्य शिफ्टों (ए, बी, और सी) के साथ संचालन में तैनात किए जाएंगे। दो साल का छात्रावास रहना और कंपनी प्रायोजित स्नातक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की स्थायी नियुक्ति बद्दी यूनिट में होगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में 10 फरवरी, 2002 से 10 फरवरी, 2004 के बीच जन्म लेने वाले युवा भाग ले सकते हैं।