कांगड़ा, 31 जनवरी : अपनी हट्टी ऐप के संस्थापक अनुभव शर्मा एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। इससे पहले वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। ऐप का उद्घाटन करने के दौरान डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। इसमें स्थानीय लोगों को मौका मिलेगा। उपायुक्त ने अनुभव शर्मा को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अनुभव शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान वह घर आकर ऑनलाइन काम करने लगे थे। इस दौरान उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिसमें अपने रोजगार के अलावा दूसरों को भी रोजगार दे सकूं।
दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपनी हट्टी की स्थापना की। अनुभव शर्मा ने कहा कि अपनी हट्टी एक प्लेटफॉर्म है, जिसे स्टार्टअप हिमाचल द्वारा मान्यता दी गई है और आईआईटी मंडी द्वारा इनक्यूबेशन किया गया है। अपनी हट्टी के माध्यम से प्रदेश के स्थानीय कारीगर अपने उत्पाद जैसे शॉल, चद्दर, पट्टू, टोपी, चंबा रुमाल, विभिन्न प्रकार की चाय पत्ती, चॉकलेट, स्थानीय शहद, बांस से बने मॉडल देश के विभिन्न भागों में ऑनलाइन पहुंच जाएंगे।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से हर व्यापारी को अपने सामान ऑनलाइन बेचने का मौका मिलेगा। वर्चुअल मीट में भाजपा के जिला अध्यक्ष वह केसीसी बैंक के निर्वाचित डायरेक्टर चंद्रभूषण नाग भी विशेष रूप उपस्थित रहे। अनुभव शर्मा ने जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल, एसडीएम नगरोटा बगवां, डॉक्टर शशिपाल नेगी, एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, एसडीएम सुजानपुर डाक्टर हरीश गज्जू, जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्र भूषण नाग का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।