मंडी, 28 जनवरी : हिमाचल प्रदेश में बिक रही नकली और जहरीली शराब की जांच काफी हद तक सही दिशा में जा रही है। पुलिस व एसआईटी भी इसमें अच्छा काम कर रही है। लेकिन यह प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की नाकामी है कि प्रदेश सरकार को अवैध शराब के कारोबार के बारे में जानकारी नहीं थी, या सरकार जानबूझकर अनजान बनी रही। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसमें प्रकाश चौधरी, सोहन लाल ठाकुर और वो खुद सदस्य हैं।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस की एसआईटी जहरीली शराब मामले में पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए हैं कि कौन-कौन से लोग इसमें संलिप्त हैं, और पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें कहा कि जहरीली शराब मामले में चाहे कांग्रेस या बीजेपी के लोग शामिल हों उन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को पलटू सरकार की संज्ञा भी दे डाली। उन्होंने आरोप लगाया कि फैसले पलटने से जनता असमंजस की स्थिति में है।
वहीं सराज से सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल के जवाब में चेतराम ठाकुर ने कहा कि वह सराज से चुनाव लड़े हैं। इसलिए यह हैरानी वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला कांग्रेस हाईकमान ही करेगा जो सभी को सर्वमान्य होगा। इसके साथ ही चेतराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने लोगों से वादा किया था कि जीतने के बाद वह मंडी का दौरा कर लोगों का धन्यवाद करने आएगी वो वादा उन्होंने पूरा किया, जिसमें लोगों का भी उन्हें भारी समर्थन मिला। चेतराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह 20 फरवरी के बाद मंडी जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी करेगी जिसके लिए मंडी कांग्रेस कमेटी शेड्यूल बना रही है।