सुंदरनगर, 27 जनवरी : उपमंडल की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में वीरवार को दो मंजिला गौशाला में अचानक आग लगी औरगौशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई। जिसमें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। समय रहते स्थानीय ग्रामीणों व युवकों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगते घरों व गौशालाओं को चपेट में लेने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार श्याम लाल धीमान पुत्र हरिया राम की दो मंजिला स्लेट पोश गौशाला में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों द्वार मौके पर बीबीएमबी सलापड़ व सुंदरनगर से दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित श्याम लाल ने बताया कि इस आगजनी में उसका कुल 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
वही ग्राम पंचायत डैहर की प्रधान कुसुम सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार की गौशाला में आग लगने के कारण 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए। उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम गौशाला में लगी आग से हुए नुकसान का आकलन लगा रही हैं। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।