कांगड़ा, 23 जनवरी : वन मंत्री राकेश पठानिया ने सिविल अस्पताल नूरपुर में पीएम केयर्स फंड से 2.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और कैजुअल्टी वार्ड (एमरजेंसी वार्ड) का विधिवत लोकार्पण किया। इससे नूरपुर सहित आसपास की जनता को आपातकालीन स्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान राकेश पठानिया ने अस्पताल में अतिरिक्त नए इमरजेंसी वार्ड का भी लोकार्पण किया।
राकेश पठानिया ने इस मौके पर कहा कि 1000 एलपीएम क्षमता के इस प्लांट के बनने से 110 बिस्तरों पर मरीजों को 24 घण्टे आक्सीजन की सुविधा मिलेगी। जिससे अब किसी भी मरीज को ऑक्सीजन संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं रहेगी। उन्होंने अस्पताल में बाथरूम के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाथरूम का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बाथरूम परिसर के बाहर बनने से अस्पताल स्वच्छ रहेगा। पठानिया ने कहा कि 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मातृ-शिशु ब्लाक का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य को पूरा कर इसे शीघ्र जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 तक किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए स्वीकृत डाक्टरों तथा अन्य श्रेणियों के पदों के सृजन के साथ इन्हें प्राथमिकता पर भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नूरपुर अस्पताल में सीटी स्कैन, डायलिसिस, सफाई मशीन, आधुनिक किस्म की लांड्री मशीन की सुविधा उनके द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। जबकि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा इमरजेंसी वार्ड की सौगात आज जनता को दी गई है।
उन्होंने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का रूप से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच उपस्थित रहे