कांगड़ा /आशीष शर्मा : पशुशाला में आग लगने के कारण लगभग तीन मवेशियों की मृत्यु का मामला जिला के बढल गांव में प्रकाश में आया है। मामला कागड़ा के विधानसभा क्षेत्र देहरा के अंतर्गत घटित हुआ है। ग्राम प्रधान बढल सुमन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ग्राम पंचायत बढल वार्ड नम्बर दो का है। जिसमे निवासी सुखदेव सिंह पुत्र भाग सिंह की पशुशाला में अचानक आग लगने से उसमें बंधी भैंसों की जलकर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान सुमन शर्मा मौके पर जाकर घटना का रेवेन्यू विभाग से निरीक्षण करवाया, और देहरा विधानसभा के विधायक होशियार सिंह भी तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गए। ग्राम प्रधान बढल ने बताया कि उक्त व्यक्ति गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है, और दिहाड़ी लगाकर अपना पालन पोषण करता है। पीड़ित परिवार और प्रधान सुमन शर्मा ने बताया कि घटना के सही कारणों का तो अभी तक पता नही, पर हो सकता है घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई हो।
हर संभव मदद करेंगे विधायक होशियार सिंह
विधायक देहरा होशियार सिंह ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। जहाँ पर उन्होंने हालात का ब्यौरा लिया और गमगीन परिवार को 15000 फौरी आर्थिक राहत भी दी गई। साथ ही स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया की जल्द ही सरकार द्वारा भी 100000 लाख की मदद करवाई जायेगी