धर्मशाला, 19 जनवरी : धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट बैंक कार्ययोजना को भी तैयार कर रहा है। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने पर्यटन विभाग तथा उपमंडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला कन्वेंशन सेंटर तथा बुद्वा थीम पार्क निर्मित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसी आधार पर पर्यटन विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों को पर्यटन के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि चयनित करने तथा पर्यटन की जरूरतों के हिसाब से कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में न्यूगल कैफे को विकसित करने, सौरभ वन विहार के सौंदर्यीकरण, मैंझा में एम्यूसमेंट पार्क जैसी संभावनाओं को विकसित करने पर बल दिया जाएगा ताकि पालमपुर की तरफ आने वाले पर्यटक एक या दो दिन तक रूक सकें।
उन्होंने बताया कि पालमपुर शहर तथा इसके आसपास पार्किंग की बेहतर सुविधा के लिए भी उपयुक्त कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को किसी भी तरह की यातायात जाम से नहीं जुझना पड़े। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि नगरोटा बगबां को भी एशियन डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है यहां भी पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, एसडीएम नगरोटा, पालमपुर तथा एसडीएम धर्मशाला सहित नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।