चंबा, 10 जनवरी : ग्रामीण विकास,पंचायती राज,कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 44 वेटनरी एम्बुलेटरी वाहनों के लिए स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत प्रदेश में पशुपालन विभाग को मार्च माह के अंत तक वेटनरी एम्बुलेटरी वाहन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिससे पशुओं को घर द्वार इलाज की सुविधा मिलेगी। और इस एम्बुलेटरी वाहन की सेवा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। यह बात उन्होंने 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित महात्मा गांधी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट भटियात स्थिति चुवाड़ी के लोकार्पण के उपरांत कहीं। इस दौरान विधानसभा में मुख्य सचेतक एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भटियात विक्रम जरयाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और 70 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है । उन्होंने कहा कि लगभग 9.5 लाख परिवार ऐसे हैं जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है, और साथ ही पशुपालन के माध्यम से अपनी आर्थिकी मजबूत करते हैं। हिमाचल में जिला चंबा पशुधन के लिए माना जाता है। उन्होंने कहा कि खंड विकास कार्यालय भटियात द्वारा चुवाड़ी में 67 लाख रुपए की लागत से महात्मा गांधी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह खंड विकास कार्यालय की एक अनूठी पहल है जिसके तहत एक शानदार इंडोर कोर्ट बनकर तैयार हुआ है और इसी मॉडल के आधार पर ही पूरे प्रदेश में बहुउद्देशीय खेलों के लिए इस तरह के इंडोर कोर्ट बनाए जाएंगे।
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 3 लाख 23 हजार पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है तथा हिम केयर योजना के तहत 5 लाख 13 हजार परिवार पंजीकृत किए गए हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के तहत रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के उपयोग को समाप्त करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर उत्पादन लागत कम करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से प्रदेश में 1 लाख 53 643 किसान लाभान्वित किए गए हैं और 46 करोड़ 15 लाख की धनराशि इस योजना में व्यय की गई है और 9192 हेक्टेयर कृषि भूमि को कवर किया गया है।
इस दौरान उन्होंने मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल द्वारा भटियात विधानसभा क्षेत्र में किए विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में इस विधानसभा क्षेत्र ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने उपमंडल प्रशासन द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की भी सराहना की। इससे पहले पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लगभग 15 लाख रुपए की राशि से निर्मित पशु औषधालय भवन धुलारा का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस पशु औषधालय से ग्राम पंचायत धुलारा के 9 गांवों को सुविधा मिलेगी।
इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत बिन्ना में 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवन बिन्ना का भी उद्घाटन किया और “बेटी है अनमोल योजना ” के तहत सात लाभार्थियों को एफडीआर भी वितरित की। कार्यक्रम में विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को शॉल, टोपी और चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं जिसमें मुख्य रूप से 187 संपर्क मार्ग बनाए गए हैं। 20 करोड़ रुपए की लागत से चुवाड़ी सीवरेज योजना का कार्य भी युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में 678 करोड़ की जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजना पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के गत 4 वर्षों में भटियात में मनरेगा के तहत 104 करोड़ रुपये व्यय किए गए तथा 157 वनसरोवर बनाए गए हैं। 47 आंगनवाड़ी भवनों का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अन्य विभिन्न विकासात्मक कार्यों का भी जिक्र किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी कुसुम धीमान, उपमंडल अधिकारी नागरिक बच्चन सिंह, खंड विकास अधिकारी बशीर खान, मंडल अध्यक्ष दिव्य चक्षु, भटियात बैडमिंटन क्लब के उपाध्यक्ष अभिमन्यु जरयाल ,सचिव अंशुल ,प्रधान ग्राम पंचायत कुडनू करमचंद, प्रधान ग्राम पंचायत धुलारा रजनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।