मंडी, 3 जनवरी : बल्ह स्पोर्ट्स अकादमी मंडी द्वारा कबड्डी के सब जूनियर जूनियर और सीनियर बर्गर में लड़के और लड़कियों के टूर्नामेंट करवाएंगे। जिसमें विभिन्न जगहों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में 250 की लगभग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष योगेश सैनी द्वारा किया गया।
उन्होंने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया और नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया और जो भी विजेता टीम रही। उनमें से कुछ अच्छे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए भी किया गया। इस अवसर पर बल्ह स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
इस में प्रधान रिंपल चौधरी महासचिव लाल सिंह चौधरी प्रेस सचिव घनश्याम ठाकुर विजय कश्यप सतीश कुमार राजू विकास गुलेरिया हेमराज कश्यप रीता देवी l सुनील कुमार मनीष कुमार ने भी अपने विचार रखे और राजकुमार भी मौजूद रहे। अंडर 14 में लड़कियों का फाइनल मुकाबला मंडी और एसटीएफ बगला में हुआ। इसमें मंडी की टीम फाइनल में विजय रही।
अंडर 14 लड़कों का फाइनल मुकाबला बल्ह एकेडमी और एसटीएफ बगला स्कूल से हुआ। खिताबी भिड़ंत में बल्ह एकेडमी ने एसटीएफ स्कूल को 10 पॉइंट से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 में खिताबी भिड़ंत बल्ह एकेडमी और मंडी के बीच में हुई। जिसमें बल्ह एकेडमी ने फाइनल जीता।
इस प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर गगन ठाकुर बल्ह एकेडमी से चुने गए। लड़कियों में बेस्ट रेडर निशु ठाकुर मंडी से चुनी गई। समापन में काउंसलर अंजना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता टीमों और खिलाड़ियों को इनाम बांट कर सम्मानित किया।