सोलन,2 दिसंबर : राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के विषय में राजकीय महाविद्यालय सोलन में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सोलन जिला के 06 महाविद्यालयों ने भाग लिया। यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सोलन हिमांशु आर.पंवर ने दी।
हिमांशु पंवर ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रत्येक महाविद्यालय की टीम में 02-02 छात्र उपस्थित रहे। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 05 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 04 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 03 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज कंडाघाट के भावेश बिष्ट तथा वरुण शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन के आयुष शर्मा एवं माणिक शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। राजकीय डिग्री कालेज धर्मपुर की पूजा मालरा तथा रूमानी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। हिमांशु पंवर ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं की वस्तु एवं सेवा कर के विषय में रूचि और बढ़ी है। इसके माध्यम से युवा पीढ़ी इस विषय के सम्बन्ध में अधिक जागरूक बनेगी।
सोलन के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमांशु आर. पंवर तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन के उप प्रधानाचार्य डॉ. ओपी चौहान ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार आवंटित किए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी आवंटित किए गए। प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री काॅलेज कण्डाघाट, गोस्वामी गणेश दत्त एसडी काॅलेज सुबाथू, राजकीय डिग्री काॅलेज, राजकीय डिग्री काॅलेज अर्की, राजकीय डिग्री काॅलेज धर्मपुर तथा राजकीय डिग्री काॅलेज दाड़लाघाट की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश भट्ट, इसी विषय की प्रवक्ता एवं समन्वयक गीतिका ठाकुर, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सोलन रविन्द्र कुमार, पदमा छोदोन एवं अपूर्व चंदेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक उपस्थित थे।