नेरचौक, 1 दिसंबर : बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एड्स जागरूकता को लेकर अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में सत्यम चौहान ने पहला, योगेश ने दूसरा और सारंगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद मेडिकल कालेज से नेरचौक बाजार तक एक रैली निकाली गई।
लोगों को एड्स से जागरूक करने के लिए छात्रों ने एक स्किट का आयोजन भी किया गया। जागरूकता रैली को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. आर सी ठाकुर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए निशुल्क जांच और उपचार की पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डा. आरसी ठाकुर ने बताया कि नेरचौक मेडिकल में कालेज मे मंडी, कुल्लू और लाहौल जिलों के लिए एआरटी सेंटर पिछले करीब 6 महीने से चल रहा है, जहां एचआईवी संक्रमित लोगों को निशुल्क दवाइयां दी जाती है।
इसके अलावा आईसीटीसी सेंटर भी है जहां जांच आदि का कार्य होता है। इस मौके पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डा. दिग्विजय सिंह, एचओडी रेडियोथेरेपी डॉ. आर नेगी, एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन प्रो. विश्व चंद्र, जिला एड्स प्रोग्राम ऑफिसर अरिंदम रॉय, इवेंट आर्गेनाइजर डा. अक्षय मिन्हास, अभिलाषी कॉलेज से डा. नीलम और देवेद्रं कुमार आदि भी मौजूद रहे।