सोलन, 30 नवम्बर : कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है। जहां पर लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूक किया जा रहा है व उन्हे वैक्सीन भी लगाई जा रही है।
शहर के बीचों बीच पुराने उपायुक्त कार्यालय में बने पुस्तकालय के बाहर वैक्सीनेशन कैंप लगाया, जहां एक और छात्रों ने वैक्सीन लगवाई वहीं दूसरी और लेबर तबके ने अपने कामकाज से समय निकालकर सहजता से वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। वहीं नये बस अडे पर भी राहगीरों को वैक्सीन लगाने की सुविधा सहजता से मिल गई। इस वैक्सीनेशन अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग हैल्प ऐज संस्था ने किया ।
संवाददाता से बात करते हुए वैक्सीन लगाने आये छात्रों व मजदूरों ने बताया कि उन्हें अस्पताल पहुचने से बचना पडा व उनके समीप वैक्सीनेशन की सुविधा मिलने से उनका समय भी बर्बाद नहीं हुआ, वैक्सीन भी सहजता से लग गई। वहीं दिहाडी दारो ने बताया कि उनकी दिहाड़ी भी खराब नहीं हुई व वैक्सीन भी लग गई।
वहीं हेल्प एज इंडिया संस्था के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज राज वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर वह जगह जगह कैंप लगा रहे है। जिसमे लोग बड चढ कर भाग ले रहे। लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर वैक्सीनेशन की सुविधा मिलने से बेहद लाभ हो रहा है। निश्चित तौर पर इस तरह के प्रयासों से वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द पूरा होगा।