धर्मशाला, 27 नवंबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहे हैं। इस कार्य के लिये सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिन्द्रा, दाडनू, चोहला, रककड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी, बनोरडू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी तथा खरोता इत्यादि गावों में 28 नवम्बर, 2021 कोे प्रातः 9.30 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, विद्युत उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता ने कहा कि 29 नवम्बर, 2021 कोे प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक धर्मशाला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच परिसर, एमसी कार्यालय, यात्रि निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, कोर्ट परिसर, टेलिफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाईन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक, शामनगर, पुलिस लाईन, इक जोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग
बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, चेलियां, डिग्री कॉलेज और सकोह का कुछ भाग, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाईन्ज, सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, माईक्रोवेव, टेलिफोन एस्सचंेज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, आफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैक्लोडगंज का कुछ हिस्सा, संजय मार्ग और आस पास के क्षेत्र में सामान्य रख रखाव के लिये बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम की खराबी के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।