सोलन, 27 नवंबर : भारतीय किसान यूनियन की नालागढ़ इकाई ने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। किसानों को उनकी फसलें बेचने में आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया।
नालागढ़ भारतीय किसान यूनियन के जिला सोलन के प्रधान सुमुख सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग उठाई गई है कि टोकन सिस्टम को बंद किया जाए, और जमीन की फर्द और आधार कार्ड को देखकर किसानों से फसलें ली जाए।
गेहूं की फसल की खरीद एमएसपी रेट पर की जाए और पिछले 1 वर्ष के दौरान जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन मुकदमों को वापस लिया जाए। अन्यथा सभी किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के जिला सोलन के पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा है, जिसे आगे भेज दिया जाएगा।