सोलन, 26 नवंबर : यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन में वीरवार से 10 दिवसीय फास्ट फूड बनाने की प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ हुई।
इसमें जिला सोलन के करीब 20 प्रतिभागी भाग लेकर फास्ट फूड बनाने का प्रशिक्षण ले रहे है। तिभागा युवाओं ने बताया कि फास्ट फूड का चलन बढ़ रहा है। वह प्रशिक्षण लेकर आने वाले समय में फास्ट फूड का अपना व्यवसाय स्थापित करेंगे। जिस से वह आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने बताया कि यूको ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रोहित कश्यप ने बताया कि फास्ट फूड का प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है, ताकि आगामी समय में वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा भी संस्थान विभिन्न तरह के प्रशिक्षण समय-समय पर करवाता रहता है।