धर्मशाला 23 नवम्बर: 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवा को मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य को 15 दिसम्बर, 2021 से पूर्ण करने के लक्ष्य को पूरा करने के सन्दर्भ में सोमवार को यहां उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने विभाग द्वारा इस संदर्भ में बनाई गई रूप रेखा का आकलन किया।
निपुण जिंदल ने चुनाव विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के लगभग 48000 युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, उन्हे मतदाता सूची में माह दिसम्बर तक सम्मिलित करने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास धरातल स्तर पर किए जांए।
उन्होने कहा कि चुनाव विभाग इस सप्ताह विशेष अभियान चलाकर जिसमें कालेज एवं आईटीआई में विशेष शिविर आयोजित कर इस आयु वर्ग के युवाओं को सम्मिलित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से इस कार्य को सम्पूर्ण करने के लिए संबंधित एसडीएम को भी दिशा निर्देश जारी किए गए है। उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों से भी बैठक के माध्यम से अपील की कि वह स्वयं आगे आकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करें। बैठक के दौरान तहसीलदार चुनाव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।