धर्मशाला, 13 नवम्बर : ‘पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम’ के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला ने आज ग्राम पंचायत अन्दराड़ (टंग) में मेगा लीगल सर्विसस कैम्प का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला विजय लक्ष्मी ने की। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को सभी कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का प्रावधान है और पैसे की कमी और जानकारी के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिवक्ता बॉबी मराठा ने महिलाओं से सम्बन्धित अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या, जननी सुरक्षा योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ललिता देवी सुपरवाइजर, इन्द्र कुमार वरिष्ठ ऑडिटर, आऊटरीच वर्कर विमला देवी, जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से ज्योति, निर्देशक एनजीओ गुंजन राजिन्द्र कुमार, पैरा लीगल वन स्टॉप सैंटर ने अपने-अपने कार्यालयों से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
इस मेगा कैम्प में कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर धर्मशाला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टॉल भी लगाए गए ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।