सोलन, 06 नवंबर : मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता नौणी यूनिवर्सिटी परिसर के खेल मैदान में 20 व 21 नवंबर को होगी। शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान खेल गतिविधियों पर विराम लग गया था, लेकिन अब कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिंटन पुरुष व महिला वर्ग, फुटबॉल 7A साइड पुरुष वर्ग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग, वॉलीबॉल पुरुष व महिला वर्ग, एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग हॉकी 7A साइड पुरूष व महिला वर्ग, हैंडबॉल पुरुष व महिला वर्ग, बास्केटबॉल पुरुष व महिला वर्ग व कबड्डी पुरुष व महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
विनोद कुमार ने कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि खेलों की ओर युवाओं का रुझान होना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ हो। खेल ही हमें हर उम्र में चुस्त व दुरुस्त रखता है। इसलिए मास्टर्स गेम्स ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर आयुवर्ग का व्यक्ति अपने हिसाब से गेम्स चयन कर खेल सकता है। इसमें अधिकतम आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन सोलन के प्रधान हेमकुमार शर्मा (शम्मी) ने सभी से आग्रह किया है कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें। उन्होंने कहा कि यहां कुशल तकनीकी एक्सपर्ट की देखरेख में यह प्रतियोगिताएं हो रही है। इस मौके पर मास्टर्स गेम्स हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष यशपाल कपूर, सोलन जिला के महासचिव रजनीश कौशिक, प्रदेश हॉकी कंवीनर शीला कौशल, संयुक्त सचिव सविता शर्मा, उमेश शर्मा, कमलेश, लीला दतत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।