धर्मशाला, 23 अक्तूबर : अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार की अध्यक्षता में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो पर्यवेक्षकों के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के ऑडिटोरियम में चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एडीसी ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी को भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अति महत्वपूर्ण दायित्व है, जिसका निर्वहन हमें पूरी निष्ठा व सक्रियता से करना होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 78 माइक्रो पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुनाव धर्मशाला सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।