सोलन, 21 अक्टूबर : 1959 का वो काला दिन, जिसके जख्म 62 साल बाद भी नहीं भरे है। हिंदुस्तान ने वीरवार को 62वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 1959 को भारत चीन लद्दाख बॉर्डर पर हाॅट स्प्रिंग नामक स्थान पर मुठभेड़ में दस सीआरपीएफ के जवानों ने अपना फर्ज अदा करते हुए शहादत प्राप्त की थी।
इन जवानों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा सोलन पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिस जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया।
गौरतलब है कि बीते एक वर्ष में भी देशभर में 377 पुलिस के जवानों ने अपनी सेवाएं देते हुए शहादत पाई है। उन सभी को इस दिन याद किया गया, जिसमें से चार जवान हिमाचल प्रदेश के भी शामिल हैं। उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि स्मृति दिवस के अवसर पर सोलन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस जवानों ने शहीदों को नमन किया व पुष्पांजली अर्पित की।