नालागढ़, 30 सितंबर : कोरोना महामारी के बाद औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में डेंगू के रोजाना दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन भी पूरी तरह सतर्क है। वहीं प्रशासन द्वारा नालागढ़ समेत आसपास के इलाकों में सफाई के साथ साथ फॉगिंग करवाई जा रही है, ताकि डेंगू समेत अन्य बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।
प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर भी लोगों को सचेत किया जा रहा है। लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि घर के आसपास या कूलर इत्यादि में पानी जमा न होने दें, जिससे डेंगू के मच्छर पैदा न हों। डेंगू होने की स्थिति में मरीज को सबसे पहले बुखार आता है। साथ ही प्लेटलेट्स की कमी तेजी से हो जाती है।
उधर, इस बारे पूछे जाने पर बीएमओ डॉ अजय पाठक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। समय-समय पर मरीजों के टैस्ट भी किए जा रहे हैं। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है की वह भी डेंगू के मामले को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतें।