धर्मशाला, 30 सितंबर: जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को एडीसी चेम्बर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की। बैठक में 30 जून, 2021 तक की तिमाही के आय-व्यय प्रगति व निर्धारित लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।
राहुल कुमार ने सभी बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा की तथा साथ ही सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ज़िला के सभी विभागों से मिल-जुलकर कार्य करने के लिए कहा, जिससे जिले में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने ऋण अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त की तथा सभी बैंकों को सीडी रेशो बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को केसीसी, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएमवाई, एसयूआईएस एपीवाई से जोड़ने हेतु चलाए गए अभियान की समीक्षा की तथा सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाने हेतू अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें तथा अपनी आय में वृद्धि कर सकें। एडीसी ने बैंकों को अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता कैम्प आयोजित करने तथा कृषि ऋण की स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एजीएम भारतीय रिजर्व बैंक अमरेन्द्र गुप्ता बैठक में ऑनलाइन जुड़े। उन्होंनेे कृषि क्षेत्र तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण देने तथा तथा किसानों की आय में वृद्धि किए जाने पर ज़ोर दिया। जिला अग्रणी, मुख्य प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैंकर्स की त्रैमासिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। बैठक में बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।