सुंदरनगर,29 सितंबर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एमएलएसएम कॉलेज में राज्य स्तरीय प्रीआरडी चयन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के 74 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस कैम्प से हिमाचल प्रदेश के 20 स्वयंसेवी उत्तर भारतीय क्षेत्र में चयनित होंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय निदेशक डॉ हरिंदर कौर, राज्य समन्वयक डॉ एचएल शर्मा, यूनिवर्सिटी समन्वयक डॉ बीआर ठाकुर, प्रवीण और चयन प्रक्रिया के अधिकारियों के रूप में डॉ बलबीर, डॉ खेमचंद, डॉ राकेश शर्मा मौजूद रहे।
इन सभी अतिथियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी कौशल ने शॉल टोपी देकर सम्मानित किया और राज्य के विभिन्न महाविद्यालयो से आए स्वयसेवियो को एनएसएस के महत्व और योगदान से परिचित करवाते हुए भविष्य में आगे बढ़ने और एनएसएस के मोटो को याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा ने बताया कि यह हमारे कॉलेज और शहर के लिए गर्व की बात है। इस शिविर का सफलतापूर्वक और बिना किसी भेदभाव के संपन्न हुआ। इस चयन प्रक्रिया में स्वयसेवियो को शारीरिक परीक्षण परेड सास्कृतिक योग्यता से गुजरना पड़ा। इस अवसर पर 24 सितंबर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित स्वयंसेवी ललित कुमार डोगरा, सुमित ठाकुर और सुधांशु ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।