धर्मशाला, 28 सितंबर: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को गांधी स्मृति वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम के अलावा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर में विशेष स्वच्छता मुहिम चलाएगा।
राहुल कुमार ने यह जानकारी आज यहां गांधी तथा शास्त्री जयंती के आयोजन से संबंधित प्रबंधों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह प्रभात फेरी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर गांधी स्मृति वाटिका कोतवाली तक जाएगी, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
प्रभात फेरी में एन.सी.सी., पुलिस, विभिन्न स्कूलों के बच्चे और जवान तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार भाग लेंगे। इस अवसर पर सर्व-धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। इस बैठक में सहायक आयुक्त डॉ. मदन लाल, एएसपी बद्री सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।