सोलन,22 सितंबर: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे जूट उत्पाद निर्माण पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का आह्वान किया कार्यक्रम से जानकारी प्राप्त कर इसे स्वरोजगार की दिशा में कार्यान्वित करें।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कवेस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा आईसीसीडब्ल्यू सोलन संस्था के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 प्रतिभागियां को जूट से निर्मित होने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक राजन काॅल, कवेस कंपनी के नवीन पुरी, कौशल विकास निगम के रविंद्र कुमार, सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षक शुभम ठाकुर तथा आईसीएसडब्लयू संस्था की प्रधान शांति जायसवाल उपस्थित थीं।