सोलन, 20 सितंबर : इनरव्हील क्लब मिडटाउन का डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गुरप्रीत कौर ने क्लब के कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान शैली पाहुजा एवं क्लब सदस्यों द्वारा गत वर्ष किए गए सामाजिक कार्यो के बारे विस्तार से जानकारी दी व आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में एडिटर दीपाली ठाकुर ने क्लब की वार्षिक पुस्तिका का अनावरण भी किया गया। इस दौरान कुछ जरूरतमंद लोगों को सामान वितरित किया गया।
वहीं महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से दो युवतियों को सिलाई मशीन व मेकअप का सामान दिया गया। क्लब द्वारा कोविड काल के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें एमएमयू डॉ. एससी चड्ढा व कोरोना मरीजों के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक पहुंचाने वाले एम्बुलेंस के चालक धर्मपाल को सम्मानित किया गया।
वहीं नारी शक्ति को सम्मानित करते हुए नगर निगम की चेयरमेन पूनम ग्रोवर, हिमाचल की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर, कोरोना की वैक्सीनेशन करने वाली डेटा ऑपरेटर दीक्षा ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। वहीं कोविड के संक्रमण के बीच ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर स्कूली बच्चों में मानसिक तनाव को कम करने के लिए क्लब द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता बसाल में स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों के बीच करवाई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को क्लब द्वारा पुरस्कृत कर मनोबल भी बढ़ाया गया।
इस उपलक्ष्य पर क्लब की जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने कहा कि इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन पिछले कई वर्ष से समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 70 के करीब सामाजिक कार्यो को पूर्ण किया गया है, जिसमें मुख्यता ट्री प्लांटेशन हो चाहे जल स्रोतो को साफ करना हो, गरीब कन्या की शादी करवानी हो, महिला को उनके पैरो पर खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद के साथ-साथ जरूरत मंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का कार्य इनरव्हील क्लब द्वारा बखूभी किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी क्लब इसी तरह सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेगा।