धर्मशाला, 20 सितंबर : जिला रेडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा रोटरी क्लब धर्मशाला तथा रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को दूसरे दिन को सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार, धर्मशाला में दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में सोमवार को 48 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग बनाने के लिए नाप लिया गया। कृत्रिम अंग वितरण के लिए उनका पंजीकरण किया गया।
यह जानकारी उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने दी। उन्होंने बताया कि पात्र जरूरतमंद दिव्यांग लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जो पात्र लोग 19 व 20 सितंबर को इस शिविर में किसी वजह से नहीं आ सके वे शिविर में आकर अपनी जरूरत का कृत्रिम अंग बनवाने के नाप देकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। यह शिविर बिल्कुल निःषुल्क है, और इसका लाभ न केवल जिला कांगड़ा के दिव्यांग लोगों को मिल रहा है। अपितु हिमाचल के अन्य जिला से आये हुए दिव्यांग व्यक्तियों तथा पंजाब के लोगों को भी लाभ मिल रहा है। इसलिए अधिक से अधिक व्यक्ति इस शिविर में आकर इस सुविधा का लाभ उठाऐं। पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तैयार होने पर इसका वितरण माह नवंबर 2021 में किया जायेगा।
इसी के साथ, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, धर्मशाला द्वारा सोमवार को मौके पर जिला विकलांग पुर्नवास स्कीम के अन्तर्गत तीन दिव्यांगजनों को सुनने के लिए कानों की मषीने, एक दिव्यांग को सीपी चेयर तथा एक दिव्यांगजन को ट्राईसाईकिल प्रदान की जिसमें शिमलों देवी पत्नि प्रकाष चन्द गांव बण्डी तहसील धर्मशाला (40 प्रतिषत श्रवण दिव्यांग) , पताषो देवी पत्नि दलीप चन्द गांव व डाकघर हटवास तहसील नगरोटा बगवां (70 प्रतिषत श्रवण दिव्यांग) तथा मेघराज पुत्र बिशन दास गांव व डाकघर नन्देड़ तहसील कांगड़ा (65 प्रतिषत श्रवण दिव्यांग) को दोनों कानों की सुनने की मशीनें, कुमारी शिवाशी पुत्री कमल कुमार गांव देहरियां डाकघर समीरपुर तहसील कांगड़ा (90 प्रतिषत मानसिक दिव्यांग) को एक सीपी चेयर तथा पुष्कर लाल पुत्र अमीं चन्द गांव व डाकघर देहरियां (100 प्रतिषत अस्थि दिव्यांग) को एक ट्राईसाईकिल प्रदान की गई।
यह शिविर 21 सितंबर 2021 को भी सनातम धर्म पाठशाला डिपो बाजार, धर्मशाला में जारी रहेगा तथा उसका समापन भी 21 सितंबर को होगा।