धर्मशाला, 19 सितम्बर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 160 ‘क’ तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 32 (4) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव 2021 हेतु जिला कांगड़ा के मतदान केन्द्रों का प्रकाशन आम जनता के ध्यानार्थ विकास खण्ड वार प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 32 मतदान केन्द्रों में 21 मतदान केन्द्र सामान्य, 8 मतदान केन्द्र संवदेनशील और 3 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं।
उन्होंने बताया कि विकास भवारना की मैंझा पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला मैंझा, देहरा विकास खण्ड की पंचायत नाहरवन के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदी धनोट, घरना पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड़ा, छिलगा पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला थड़ा, धर्मशाला विकास खण्ड की ढगवार पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढगवार, तंगरोटी खास पंचायत के लिए महिला मण्डल भवन तंगरोटी खास, इंदौरा विकास खण्ड की पंचायत सनौर के लिए राजकीय प्राथमि पाठशाला मंड सनौर, कुडसां पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड कुठसां, लम्बागांव विकास खण्ड की पंचायत कोटलू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू में मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नूरपुर विकास खण्ड की कमनाला पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमनाला, राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला, आंगनबाड़ी केंद्र ठाणा, आंगनबाड़ी केंद्र ठंगर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मठौली, जसूर पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जसूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला जसूर, जाच्छ पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाच्छ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ पंचरूखी विकास खण्ड की पंचायत गदियाड़ा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाण, प्रागपुर विकास खण्ड की पंचायत कोटला बेहड़ के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़,
घाटी पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला बिल्वा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगरोटा, ग्राम पंचायत प्रगोड़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रगोड़ में मतदान केन्द्र, विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत मकरोटी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला मकरोटी, कनोल पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला सल्ली, बसनूर पंचायत के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंजोत, विकास खण्ड सुलह की पंचायत घराण के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगेरा, गगल पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल और ग्राम पंचायत छैछड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैछड़ी में मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।