धर्मशाला, 18 सितम्बर: जिला में 20 सितंबर को 160 टीकाकारण केन्द्रोें पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि जिला के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी रझूं, पीएचसी ननौं, पीएचसी जैंद, एचएससी डरोह, एचएससी कुरल, एचएससी बौद्धा, एचएससी गारला दाई, एचएससी बड्डल देवी और एचएससी खानफट्, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, सीएचसी रक्कड़, सीएच गरली, पीएचसी ढलियारा, पीएचसी परागपुर, ईएसआई टैरेस, राजकीय डिग्री कॉलेज डाडासीबा,
एचएससी बीहण, एचएससी सनेहत, एचएससी निहार, एचएससी चदरेहड़, एचएससी बलवाल/नंगल चौक, एचएससी त्यामल और एचएससी संदा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़, एचएससी बोहल, एचएससी लथियाल, एचएससी तलाड़ा, एचएससी गोलवां और एचएससी लोहारा, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, एचएससी झौंटा, पीएचसी सदवां, पीएचसी जसूर, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी नूरपुर, पीएचसी बासा बजीरा, पीएससी बरांदा, एचएससी बदूही, एचएससी छिनवां और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर,
सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी सगूर, एचएससी दरगिल, एचएससी छट्टामी, एचएससी टटैहल, एचएससी अवेरी, एचएससी बृदावन, एचएससी खलेट, एचएससी लोहाना, एचएससी अर्थ, एचएससी बगोड़ा, एचडब्ल्यूसी ललाह और यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी शेखपुर, एचएससी बखरावन, एचएससी मलाड़ी, एचएससी मकरोली, ग्राम पंचायत सनौर, एचएससी ठाह कुलाड़ा, एचएससी ईंदपुर और ग्राम पंचायत डमटाल, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएचसी मझीण,
सीएचसी हरीपुर, सीएच खुंडियां, एएचसी सिल्ह, एचएससी कमलोटा, पीएचसी बनखंडी, एएचसी पाईसा, एचएससी अम्ब-पठियार, एचएससी बारीं, पीएचसी धनोट, पीएचसी घलौर, ग्राम पंचायत रजोल और एएचसी पीहड़ी, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, सीएच चढ़ियार, सीएचसी बीड़, आरएएच पपरोला, पीएचसी सकड़ी, पीएचसी दलीपनगर, पीएचसी बधियाण खोपा, पीएचसी दियोल, एचएससी पंजाला, पीएचसी सरी मोलग, एचएससी सलियाड़ा, पीएचसी माझीण, एचएससी नलोथा और पीएचसी तरमेहड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी बड़ोह, पीएचसी चामुण्डा, पीएचसी कण्डी,
एचएससी कण्ड बजेदा, एचएससी बलदिहार, एचएससी मस्सल, एचएससी भुनैर, एचएससी थारू और एचएससी कवाड़ी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी हरनोटा, एचएससी नैहरन बंदेड़ू, एचएससी करडियाल, एचएससी खाब्बा, एचएससी सकड़ी, एचएससी अमलेला, एचएससी मस्तगढ़, एचएससी सलोदा, एचएससी सिरमनी और सीएचसी नगरोटा सूरियां, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी भटेच,एचएससी डढम्ब, एचएससी नेरटी, एचएससी मनाल,
एचएससी सलवाना, एचएससी डोहब, एचएससी मकरोटी, एचएससी बसनूर, होटल मकाशा तोतारानी और मनेड/सकोह, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, एचएससी आलमपुर/मिडल स्कूल जांगल, पीएचसी भेड़ी, पीएचसी रोपड़ी, एचएससी डूहक और पीएचसी कोटलू, तियारा ब्लॉक के तहत पीएचसी दाड़ी/जीपीएस दाड़ी, एचएससी नदेहड़, एचएससी रजियाणा, एचएससी झीरबल्ला, सीएचसी लुंज, एचएससी सिहौरा, पीएचसी खनियारा, पीएचसी इच्छी, एमसीएच तियारा और टण्डन क्लब कांगड़ा में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।