सोलन, 14 सितम्बर : मैसर्ज एस्क्लिपीअस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्ज प्रोक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय संचार निगम लिमिटेड एवं केपी ग्रुप-9 में विभिन्न श्रेणियों के 268 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार 17 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने मंगलवार यहां दी।
उन्होंने कहा कि कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा मैसर्ज एस्क्लिपीअस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (कमीशन आधारित) के 200 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 30 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज प्रोक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में अप्रेंटिस आईटीआई टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, फिटर तथा इलेक्ट्रॉनिक के 18 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड एवं केपी ग्रुप-9 में सेल्स मैनेजर एवं टीम लीडर के 50 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 17 सितम्बर, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595, 98170-69798, 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।