चंबा, 14 सितंबर : लोकसभा सांसद किशन कपूर ने मंगलवार को परिधि गृह चंबा से सांसद निधि के तहत दो एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एंबुलेंस वाहनों में विशेष सुविधा युक्त स्टेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंस का उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द जिला के लिए चार मोबाइल मेडिकल वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसमें आवश्यक उपकरणों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें भी रहेगी। इसका सीधा लाभ दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त डीसी राणा, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान डॉ रमेश भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरित पुरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।.