सोलन,14 सितम्बर : जिला के विकास खण्ड सोलन के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 06 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर आज यहां आरम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने किया। ज़फ़र इकबाल ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विकास के लाभ जन-जन तक पहुंचाने में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अहम है।
उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम को भली-भान्ति समझें ताकि वे अपने उत्तरदायित्व का समुचित निवर्हन कर सकें। शिविर में ग्राम पंचायत डांगरी, ओच्छघाट, कक्कड़हट्टी, शडियाणा, भारती, पट्टाबरावरी, सपरून, शामती, अन्हेच, देवठी तथा रणो के 86 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
शिविर में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को 73वें संविधान संशोधन के विषय में अवगत करवाया गया। पंचायत निरीक्षक ने ग्राम पंचायत, ग्राम सभा, उप ग्राम सभा तथा महिला ग्राम सभा की बैठकों के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्य, अभिलेख व रजिस्टर, ग्राम पंचायत का वित्तीय प्रबन्धन, ई-एप्लीकेशन, न्यायिक कार्य, महत्वपूर्ण योजनाओं, सूचना का अधिकार एवं सामाजिक अंकेक्षण, निर्माण कार्य प्रबंधन, आपदा प्रबंधन इत्यादि विषयों पर समुचित जानकारी प्रदान की जाएगी।