सोलन, 06 सितम्बर : महिला एवं बाल विकास जिला द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे पोषण माह के अन्तर्गत जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नालागढ़ उपमण्डल के आंगनबाड़ी वृत्त मानपुरा में स्वास्थ्य जांच के साथ गर्भवती महिलाओं तथा व धात्री माताओं खान-पान का विशेष ध्यान रखने के बारे में जागरूक किया गया।
महिलाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ तनाव मुक्त वातावरण में रहने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर जागरूकता रैली तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भी जागरूक किया।
अभियान के अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार प्रदर्शनी आयोजित कर विभिन्न फलों एवं सब्जियों के लाभ के बारे में लोगों को अवगत करवाया। लोगों को किचन गार्डन एवं स्थानीय फलों तथा सब्जियों के बारे में भी अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।