चंबा, 28 अगस्त : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया है कि श्री मणिमहेश यात्रा के आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब यात्रा सिर्फ़ रस्मी तौर पर ही आयोजित की जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि भले ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति में सुधार हुआ है; परंतु कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभी भी सावधानियां एवं प्रतिबंध बरतने आवश्यक हैं।
डीसी राणा ने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय के तहत अब इस वर्ष श्री मणिमहेश यात्रा केवल रस्म के तौर पर ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के तहत यात्रा के आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।