चंबा, 26 अगस्त : जिला पुलिस के एसआईयू सेल ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरक्षी परमेश कुमार की अगुवाई में एसआईयू दल ने लचोडी-अथेड़ मार्ग पर गलेणी गांव के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान चेकिंग की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान चमारू राम (60) पुत्र भागु गांव रणहोटी, डाकघर अथेड़, तहसील सलूणी एक बैग लेकर वहां से गुजरा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तालाशी ली। तलाशी लेने पर उसके बैग में 342 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
तेलका चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि चमारू राम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।