सोलन , 17 अगस्त : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को नगर परिषद परवाणू के मनोनीत पार्षदों को उपमंडलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद राम ध्यान सिंह, विनोद कुमार ठाकुर, विनीत गोयल तथा राम कुमार घई को शपथ दिलाई गई।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के योजनाबद्ध विकास एवं परवाणू शहर के सौंदर्यीकरण में समुचित सहयोग प्रदान करेेंगे। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह किया कि परवाणू नगर के वासियों के समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करने में सहयोगी बनें।
आयुष मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद परवाणू के पार्षदगण, एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।