चंबा,15 अगस्त : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। सड़क निर्माण, सामाजिक सेवा क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष प्राथमिकता के साथ कार्यों को अंजाम दिया गया है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भंजराडू में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा। महान देशभक्तों और स्वतंत्र सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों के प्रति राष्ट्र वासी सदैव ऋणी रहेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चुराह घाटी में सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान सड़क नेटवर्क को विस्तार देने के उद्देश्य से कार्य व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। घाटी में लगभग 150 के करीब छोटी बड़ी संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य संपूर्ण किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को जोड़ा जाना सुनिश्चित बनाया गया है।विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के कार्यालयों के शुरू होने से आज क्षेत्र में विकास के हो रहे विभिन्न कार्य सबके सामने हैं। इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने ध्वजारोहण करके समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,चामुंडा सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने विशेष अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले सेना मेडल से सम्मानित भारतीय सेना के स्थानीय जवान आयुष शेख को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। उन्होंने सेवानिवृत्त कैप्टन एमआर ठाकुर, सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री अधिकारी प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने पुलिस विभाग ,बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर डॉक्टर हंसराज की अध्यक्षता में भंजराडू बस स्टैंड से लेकर चुराह सांस्कृतिक मंच तक झंडा रैली का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद, जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल, अंजू कुमारी, पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी ,पंचायत समिति उपाध्यक्ष दुनीचंद, वन मंडल अधिकारी कुलदीप जमवाल,तहसीलदार प्रकाश चंद , अधिशासी अभियंता जल शक्ति केवल शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर सिंह, ,प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा घनश्याम ठाकुर, सहायक अभियंता बिजली बोर्ड दीवान चंद गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर, मंडल महामंत्री यशपाल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा, एवं स्थानीय पंचायत प्रधान कृष्णा महाजन सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।