चंबा,19 जुलाई : प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि जिला में 27 हजार के करीब कामगार पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें 17 हजार मनरेगा के तहत व 11 हजार विभिन्न विद्युत परियोजनाओं व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कामगार पंजीकृत किए गए हैं जिन्हें बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
श्रम एवं रोजगार कार्यालय रंग महल में जिला के पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन हीटर व सोलर लाइट वितरित करने के बाद जानकारी देते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों को शादी हेतु वित्तीय सहायता, मातृत्व पितृत्व,प्रसुविधा, बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा सहायता, पेंशन सुविधा,अंतिम संस्कार हेतु सहायता, मरणोपरांत आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कामगारों को इसके अतिरिक्त कंबल हॉट केस टिफिन स्टील का डिनर सेट तथा ऑफलाइन वाटर फिल्टर,इंडक्शन हिटर, सोलर लैंप व साइकिल आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत कामगार की कहीं भी किसी दुर्घटना से मृत्यु होती है, तो उसके आश्रित परिवारों को 4 लाख का मुआवजा व प्राकृतिक मृत्यु पर 2 लाख की धनराशि मुआवजा के तौर पर दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत अविवाहित लाभार्थी के स्वयं के विवाह हेतु 51 हजार तथा विवाहित लाभार्थी के 2 बच्चों के विवाह हेतु 51 हजार प्रत्येक बच्चा प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत लाभार्थी 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पेंशन का हकदार होगा और न्यूनतम राशि 1 हजार प्रतिमाह उसे प्रदान की जाएगी।रंग महल में कोविड- उपयुक्त व्यवहार की अनुपालन को सुनिश्चित बनाते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम में 180 के करीब कामगारों को इंडक्शन हीटर व सोलर लैंप वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कामगारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें। जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी अनुराग शर्मा ने सदर विधायक पवन नैयर का स्वागत करते हुए जिला में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।