चंबा,11 जुलाई : जिला में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने पर्यटक स्थल खजियार व डलहौजी में स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा कोविड-19 नियमों की अनुपालना की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई गई है , और मास्क वितरित करने के उपरांत पर्यटकों को जागरूक भी किया जा रहा है।
उपायुक्त चंबा ने बताया कि प्रदेश में छह पर्यटक स्थल हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जिनमें डलहौजी खजियार भी शामिल हैं। जहां पर्यटकों की बढ़ती भीड़ में कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए जिला में प्रदेश सरकार द्वारा डलहौजी में अतिरिक्त पुलिस बल चतुर्थ आईआरवीएम की एक रिजर्व की तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं जो जल्द ही एक्शन मोड़ में कार्य को अंजाम दे रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्यटकों की भीड़ को नो मास्क नो सर्विस और उचित दूरी के नियम का पालन करवाने तथा कोविड महामारी के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने तथा पर्यटकों पर नजर रखने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला में कोविड की स्थिति अभी बेहतर स्थिति में नहीं है लिहाजा उपायुक्त ने अपील की है कि होटल व्यवसायी, ट्रैवल एजेंट और होम स्टे के मालिक, के साथ-साथ रेहड़ी फड़ी और घोड़ा मालिक अपने पर्यटकों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार बनाए रखने के लिए तथा प्रेरित करने को जिम्मेदारियों का बखूबी से निर्वहन सुनिश्चित बनाएं अन्यथा संक्रमण पुनः फैलने की नाजुक स्थिति में है।