सुंदरनगर,5 जुलाई : टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ाने के लिए शुरु की गई चीयर फॉर इंडिया मुहिम के तहत सोमवार को सुंदरनगर ओलंपिक सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएलएसएम कॉलेज के खेल मैदान आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। जबकि जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. सीपी कौशल ने कहा टोक्यो ओलंपिक में शिरकत कर रहे प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी के अतिरिक्त पैरा ओलंपिक में शिरकत करने वाले ऊना जिला के निषाद सहित देश भर के ओलंपिक खिलाड़ी इस बार भी ओलंपिक पदक लाकर देश और प्रदेश का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करेंगे। जिसके लिए सभी खिलाड़ी दिन रात पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आशीष चौधरी ओलंपिक में शिरकत करने वाले अकेले हिमाचली खिलाड़ी हैं। हालांकि इससे पहले भी कई हिमाचली खिलाड़ी देश के लिए पदक ला चुके हैं। लेकिन वे सभी बाहरी राज्यों की टीमों और विभागों से खेले हैं।
ऐसे में मंडी के लड़भड़ोल में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत आशीष अब ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले हिमाचली खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्ऱान किया कि वे सभी खेल के साथ पढ़ाई में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर इस दिशा मे कामयाबी के पथ पर अग्रसर हों। इससे पहले खेल अधिकारी नरेश वर्मा ने मुख्यातिथि और खिलाडिय़ों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने चीयर फॉर इंडिया के पोस्टर और आशीष चौधरी व निशान के कट आऊट के समक्ष सेल्फी भी ली। इस मौके पर लोकेश शर्मा, अनिल गुलेरिया, डेजू रतन, राजमल राणा, हैंडबॉल कोच अशोक गौतम भी मौजूद रहे।
Leave a Reply